
संघ के संपर्क प्रमुख आशुतोष जैमिनी प्रचार प्रमुख हेमंत भार्गव ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुये बताया कि रविवार के दिन स्थानीय आदर्श विद्यालय परिषर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा शस्त्र पूजन के उपरांत पथ संचलन निकाला गया।
जिसमें सैंकडों की सं या में स्वयं सेवक उपस्थित रहे, पथ संचलन मु य बाजार, अड्डा वाले हनुमान मंदिर, किले के अंदर, मुरली मनोहर मंदिर, कटरा मोहल्ला, जलमंदिर रोड, चैराहा, लालकोठी होते हुये पुन: संघ कार्यालय आदर्श विद्यालय पर पहुंचा।
पथ संचलन के दौरान कई स्थानों पर लोगो ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इस अवसर पर केशव जी जिला प्रचारक ने अपने उद्यबोधन में कहा विजयादषमी का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, इसका सीधा सा अर्थ है कि शक्ति से ही विजय प्राप्त होती है, डा हेडगेवार जी का मानना था कि शक्ति संगठन में निहित होती है।
संगठन भी एक समूह या वर्ग का नहीं अपितु स पूर्ण समाज का हो, संगठित समाज ही शक्ति का आधार है इसलिये आवश्यक है कि समाज असपृश्यता जैसी सामाजिक बुराई से निजात पाये।
शस्त्रपूजन एवं पथसंचलन के अवसर पर केशव जी, ब्रजेन्द्र त्रिवेदी तहसील संघ चालक, राजेष पचैश्री तहसील प्रचारक, प्रहलाद भारती, राकेश राठौर, विनोद जैन, राकेश गोयल, संतोश शर्मा, अजय मित्तल, आशीष शर्मा, भोलू, पियूश जैन, शैलू भदौरिया, विकास भार्गव, भैया जादौन, शुभम शर्मा, भारत कर्ण आदि उपस्थित रहे।