
जानकारी के अनुसार बीती रात्रि साढ़े आठ बजे अमोला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि भौंती से शराब भरकर एक कार क्रमांक यूपी 93 एके 5561 झांसी की ओर जा रही है। इस सूचना पर अमोला पुलिस ने चैकिंग लगा दी और रात्रि करीब नौ बजे वह कार वहां से गुजरी जिसका चालक पुलिस को देखकर घबरा गया और उसने कार तेजगति से चलाकर भाग निकला जिसका पुलिस ने पीछा किया और करैरा पुलिस को वायरलेस से उक्त कार की लोकेशन बताई जिस पर करैरा पुलिस ने भी चैकिंग लगा दी।
दोनों ओर से पुलिस से घिरा देखकर कार चालक अमित साहू निवासी नगरा झांसी घबरा गया और उसने कार को एक गड्ढे में गिरा दिया जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद चालक अमित कार छोडक़र भाग गया जबकि उसमें बैठा संजीव पुत्र रामप्रकाश श्रीवास निवासी बिजौली झांसी कार में फंस गया जिसे पुलिस ने दबोच लिया वहीं कार की तलाशी ली गई तो उसमें 123 लीटर शराब कीमत 35 हजार रूपये रखी मिली जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया और कार को गड्ढे से बाहर निकालकर थाने ले आए।