
जानकारी के अनुसार मृतक रामकृष्ण रात्रि करीब आठ बजे कोलारस से अपना ट्रेक्टर ठीक कराकर अपने गांव ईसरी लौट रहा था जहां बामौर और दीघौदी के बीच में ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में रामकृष्ण ट्रेक्टर के नीचे दब गया जहां उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को ट्रेक्टर से बाहर निकाला और मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी।