
जानकारी के अनुसार रात्रि करीब सवा बारह बजे करैरा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि आम वाली माता मंदिर के पास से दो बुलेरो पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 07 जीए 4413 व एमपी 07 जीए 5504 में पांच भैंसें और बारह पड़ा निर्दयतापूर्वक भरकर करैरा निवासी विनय लोहपीटा, राजेश लोहपीटा, अरविन्द गुप्ता, लाल सिंह लोहपीटा, उमेश सोनी, राकेश लोहपीटा और राकेश गुर्जर वहां से निकलकर कामा या मंदिर होते हुए जिले की सीमा को पार कर रहे हैं।