यह है कांग्रेस नेता के यहां हुई डकैती की पूरी कहानी

शिवपुरी। बीती रात्रि नरेन्द्र नगर में कांग्रेस नेता संजय चतुर्वेदी के घर पर हुई सशस्त्र काण्ड मे अब अपडेट आ रहे है कि डकैतों भगान के लिए इनके पडौंसी रिटायर्ड फौजी को हवाई फायर करने पडे थे। माना जा रहा है कि इनकी पहचान जल्द हो सकती है। पडौसी के घर के बहार सीसीटीव्ही कैमरे लगे है, सभंवना जताई जा रही है कि डकैतों हरकते कैमरे में कैद हो सकती है। पडौसी अभी बहार है उन्है बुलाया गया है। 

कांग्रेस नेता संजय चतुर्वेदी का नरेन्द्रनगर में छत्री रोड से संलग्र मकान है। उनके मकान में मुख्य दरबाजे के पास एक दूसरा दरवाजा है। ऊपर से खुले इस दरवाजे में हाथ डालकर कुंदी आसानी से खोली जा सकती है। इसकी भनक शायद बदमाशों को थी और इसके जरिये ही लुटेरे घर में घुसे थे। 

घर में मुख्य दरबाजे से संलग्न कमरे में संजय चतुर्वेदी की बीमार मां दुर्गादेवी और उनकी देखभाल के लिए उनका पुत्र सागर उर्फ पीयूष चतुर्वेदी भी सो रहा था। इस कमरे से संलग्न तीन कमरे हैं जिनमें दूसरे दरवाजे से भी प्रवेश किया जा सकता है। दूसरे दरवाजे की कुंदी खोलकर रात एक बजे के बाद बदमाश घर में घुसे और उन्होंने तीन सूने कमरों की बड़े इत्मिनान से तलाशी ली। 

फरियादी के अनुसार उन सूने कमरों में एक बक्से में 1 लाख 10 हजार रूपये थे जिन्हें बदमाश ले गए। वहीं चांदी के आभूषण भी थे उन्हें भी बदमाश ले जाने में सफल रहे। इसके बाद वह उस तीसरे कमरे में गए जहां पीयूष की पत्नी सारिका चतुर्वेदी अपनी बच्ची के साथ सो रही थीं। सारिका के अनुसार बदमाशों ने उसे उठाया तथा कट्टे की नोंक उसके तथा उसकी बच्ची के सिर पर रख दी और गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद बदमाशों ने उसके गले में पड़ा ढाई तौले सोने और हीरे का मंगलसूत्र उतरवाया। उसके हाथ में से अंगूठी निकालने की कोशिश की, लेकिन इस प्रयास में उसकी अंगुली भी चोटिल हुई। फिर कान के टॉप्स निकलवाने का प्रयास किया, परंतु सफलता नहीं मिली। बदमाशों ने उससे लॉकर की चाबी भी मांगी, परंतु उसने कहा कि चाबी उसके पास नहीं है। 

इसी बीच जब वह तेजी से चिल्लाई तो आवाज सुनकर पास ही सो रहे उनके पति आ गए और यहां उनके पति से बदमाशों का संघर्ष शुरू हो गया। तेज आवाज ऊपर कमरे में सो रहे उनके जेठ संजय चतुर्वेदी ने सुनी और उन्हें लगा कि शायद उनकी मां गिर गईं हैं, परंतु जैसे ही घबराकर वह सीढ़ी से नीचे आए वैसे ही ऊपर आ रहे बदमाश को उन्होंने देखा। 

वह पलभर में समझ गए कि घर में चोर घुस आए हैं और उसी फुर्ती से उन्होंने बदमाश में एक तेज लात मारी जिससे वह नीचे गिर गया, लेकिन उनके पैर की हड्डी भी टूट गई। बदमाश को नीचे गिरा देखकर दूसरा बदमाश आया, लेकिन वह रस्सी से उलझ गया और नीचे गिर पड़ा। इसी बीच पीयूष ने फुर्ती का परिचय देते हुए एक बदमाश से कट्टा और दूसरे से सरिया छीन लिया। 

यही नहीं उसने एक बदमाश को अपनी गिरफ्त में ले लिया, लेकिन जैसे ही उसे संजय चतुर्वेदी की करहाने की आवाज आई उसे लगा कि जिस बदमाश के पास रिवॉल्वर है उसने गोली मार दी है। यह सोचकर वह तेजी से घर में घुसा तब तक सभी बदमाश भागने में सफल रहे। यह देखकर उसने बदमाशों का पीछा करने की कोशिश की, परंतु अनहोनी की आशंका से संजय ने उसे रोक दिया। संजय और पीयूष के अनुसार उन्होंने कम से कम छह बदमाशों को भागते हुए देखा है।

पड़ोसी फौजी ने किया हवाई फायर 
बदमाशों और फरियादी के बीच संघर्ष होने के दौरान जब तेज आवाजें आईं तो पड़ोसी दिनेश त्रिपाठी जो कि सेवानिवृत्त फौजी हैं उन्होंने संजय चतुर्वेदी से चिल्लाकर पूछा कि मामला क्या है? इस पर संजय ने उनसे कहा कि उनके घर में डकैत घुस आए हैं। इस पर दिनेश ने घर से बाहर निकलकर अपनी बंदूक से हवाई फायर किया। 

सीसीटीव्ही कैमरे से हो सकेगी बदमाशों की शिनाख्त!
फरियादी संजय चतुर्वेदी के घर के पास ही श्री तिवारी के मकान के बाहर सीसीटीव्ही कैमरा लगा हुआ है और इस कैमरे में बदमाशों की हरकत रिकार्ड हुई होगी, लेकिन बताया जाता है कि श्री तिवारी इन दिनों दिल्ली गए हुए हैं और आज वह दिल्ली से लौटेंगे। उनके आने के बाद सीसीटीव्ही कैमरे में दर्ज तस्वीरों से बदमाशों का सुराग मिलने की संभावना है। 

क्या यह किसी कंजर गिरोह की वारदात है?
आज सुबह घटना स्थल का निरीक्षण करने एसडीओपी जीडी शर्मा फरियादी संजय चतुर्वेदी के घर पर पहुंचे और उन्होंने श्री चतुर्वेदी से बदमाशों का हुलिया पूछा। इस पर संजय ने उन्हें बताया कि बदमाशों में से एक बदमाश काली जॉकेट पहने हुए था। किसी भी बदमाश ने अपनी पहचान नहीं छुपाई थी और वे 30 से 35 वर्ष के थे। संजय ने बताया कि जिस बदमाश से उनका संघर्ष हुआ उसके बाल खड़े हुए थे और वह कंजर जैसा लग रहा था जबकि संजय की बहू सारिका के अनुसार बदमाशों को वह पहचान सकती हैं और उन्हें लग रहा है कि एक बदमाश को उन्होंने पहले कहीं देखा है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!