पुलिस ने पकड़ा अवैध आतिशबाजी से भरा ट्रक

शिवपुरी । जैसे ही दीपावली नजदीक आ रही है। आतिशबाजी विक्रेताओ ने आतिशबाजी का स्टॉक बढना शुरू कर दिया है। लेकिन कल रात पुलिस ने आतिशबाजी से भरा एक ट्रक पकडा है। बताया जा रहा है कि इस ट्रक में अनुमति से ज्यादा माल है पुलिस ने इस ट्रक को सुरक्षा की दृष्टि से शहर से दूर खडा करवा दिया है। और इसकी जांच की जा रही है। 

जानकारी के अनुसार बीती रात्रि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य को सूचना मिली की शहर के बडौदी क्षेत्र में एक ट्रक में अवैध रूप से आतिशबाजी भरी हुई है। इस सूचनाा पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लेते हुए फिजीकल चौकी प्रभारी को मामले की जांच करने के आदेश दिए। 

फिजीकल प्रभारी को काफी देर खोजने के बाद बडौदी क्षेत्र में सांखला पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक क्रमांक टीएन 28 एपी 4456 खड़ा मिला जिसमें आतिशबाजी भरी हुई थी। जब पूछताछ की तो सामने आया कि यह आतिशबाजी लीगल तरीके से आई है और इसकी परमीशन भी है।

परंतु जब परमीशन मांगी तो उक्त ट्रक चालक परमीशन नहीं दिखा पाया। बताया गया है उक्त घटना के बाद ट्रक को जप्त कर पेट्रोल पंप पर ही खड़ा करा दिया जिसमेंं से एक पार्टी द्वारा आतिशबाजी उतार ली। सूत्रों की माने तो उक्त आतिशवाजी खंडेलवाल फर्म के यहॉ आई थी। इस फार्म को जारी हुआ फार्म 49 पर में मात्र 43 पेटी आतिशवाजी की अनुमति है जबकि इसमें 93 पेटी अधिक आतिशबाजी है।

इनका कहना है-
रात्रि में मुझे सूचना मिली की अवैध आतिशबाजी शहर में आई है। जिसपर मेने फिजीकल चौकी प्र ाारी को मौके पर भेजा और आतिशबाजी को जप्त करा दिया है। इससे आतिशबाजी से संबधित कागजात मगाये है जिसकी जांच तहसीलदार करेगे अगर वह इसे अवैध घोषित करेगें तो पुलिस कार्र्यवाही करेगी। 
कमल मौर्य
एडीशनल एसपी

मैं मौके पर पहॅुचा और ट्रक को देखा तो उसमें से कुछ आतिशबाजी खाली कर दी है। मेने ड्रायबर के बताये अनुसार खाली करने के स्थान पर पहुॅचा तो वहॉ अग्रवाल की दुकान बंद थी। मेने बुलाकर दुकान खुलवाई तो उसमें कुछ भी नहीं मिला। इस ट्रक के कागज फिजीकल पुलिस के पास है में जाकर देखता हूॅ और जांच करके अगर अबैध पाई गई तो कार्यवाही की जायेंगी।
नबनीत शर्मा
तहसीलदार शिवपुरी
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!