डकैतो का दिवाली धमाका: 4 माह की मासूम को टारगेट कर, कांग्रेसी नेता के यहां 4 लाख की डकैती

शिवपुरी। बीते रोज शहर की फिजीकल चौकी क्षेत्र में चोरो ने सूने घर को निशाना बना दिया और आज रात चौकी पुलिस की लचर पुलिंसिग की कनपटी पर दिवाली का धमाका फोडते हुए 6 सशस्त्र डकैतो ने नरेन्द्र नगर में एक कांग्रेस नेता के घर में घुसकर 4 लाख की डकैती को अंजाम दे दिया है। इस पूरी डकैती काण्ड में खास बात यह रही कि डकैती को 4 माह की मासूम को टारगेट कर अंजाम दिया गया है। 

जानकारी के अनुसार छत्री रोड पर स्थित नरेन्द्र नगर में काग्रेंस नेता नरेन्द्र चतुवेर्दी उम्र 38 वर्ष का 2 मंजिला मकान है। बताया गया है कि बीती रात्रि करीब दो और ढाई के बीच अज्ञात सशस्त्र डकैतो ने मकान के पीछे वाले गेट का ताला तोडक़र घर में 3 डकैत घुस गए और 3 पहेरादारी पर रूक गए। 

घर में घुसे डकैतो ने नीचे की मंजिल में बने कमरो में सबसे पहले पूजा के कमरे में घुसे जहां एक दिवान पलंग की तालाशी लेते हुए  1 लाख 10 हजार रूपए नगद और आधा किलो चांदी को अपने कब्जे में कर लिया। उसके बाद डकैत दूसरे कमरे में घुसे जहां नरेन्द्र चतुवेर्दी के छोटे भाई सागर चतुर्वेदी अपनी पत्नि और और 4 माह की मासूम विद्या के साथ सौ रहे थे। 

जैसा कि नरेन्द्र चतुवेर्दी ने बताया कि तीनो डकैतों ने कमरे में घुसते हुए सोती हुई 4 माह की विद्या को कट्टे से टारगेट पर लेते हुए विद्या की मां का मंगलसूत्र और सोने की अंगूठी को छींन लिया। नीचे की आवाजों को सुनकर ऊपरी मंजिल पर सो रहे नरेन्द्र चतुवेर्दी की नींद खुल गई। डकैतो को देखकर नरेन्द्र ऊपरी मंजिल से कूंद गया जिससे उसके पैरो में चोट आ गई। नरेन्द्र के नीचे कूंदने के बाद डकैत भागने लगे, डकैतो के भागते समय सागर लुटैरों से भिंड़ गया और एक सरिया और कट्टा छिना लिया। कट्टा छिनने के बाद घर मे घुसे तीनो डकैतो और बहार खडे अन्य डकैत भी वह भाग गए। 

बताया गया है कि नरेन्द्र काग्रेंस का नेता है। उक्त घटना के बाद पुलिस को सूचना दी। फिजीकल चौकी प्रभारी मौके पर पहुॅचे और घटना का जायजा लिया। उसके बाद एसडीओपी जीडी शर्मा टीआई संजय मिश्रा मौके पर पहुॅचे और घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षक किया। उसके बाद घटना के दौरान कूदने से घायल हुए नरेन्द्र चतुर्वेदी का उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!