
पकड़े गए छात्रों के रोल नं.261633606, 261633380,261690150 पाए गए जिनका फार्म भरने की कार्यवाही करते हुए आगामी परीक्षाओं से बेदखल कर दिया गया। बताना होगा कि यह छात्र बैराढ़ के लखतेश्वर हायर सेकेण्डरी स्कूल के छात्र है और यह विद्यालय नकल के मामले में अग्रणीय रहता है यह चर्चा सबदूर सुनाई देती है इसी विद्यालय के इन छात्रों का परीक्षा केन्द्र बैराढ़ में शास.कन्या उच्च. मा. विद्यालय रहा जिसमें यह छात्र नकल करते पाए गए। इसके अलावा निरीक्षण दल प्रभारी महेन्द्र सिंह तोमर ने अन्य तीन लोगों जो छात्रों के अटैण्डर थे उन्हें भी पुलिस के हवाले कर दिया जिसमें चर्चा है कि पुलिस ने ले-देकर यह मामला रफा-दफा कर दिया। वहीं दूसरी ओर बीईओ पोहरी मोतीलाल खंगार ने शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए तीन केन्द्राध्यक्ष बनाए थे उनकी शिकायतें मिलने पर उन्हें भी हटा दिया गया।