
यशोधरा राजे सिंधिया सर्किट हाउस में सुबह-सुबह अधिकारियों और पार्षदों के साथ जल बैठक लेने के बाद कत्थामिल के पास स्थित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर पहुंचीं जहां उन्होंने भगवान से आशीर्वाद ग्रहण किया। यशोधरा राजे ने हनुमान जी की प्रतिमा को कांच से जड़े जाने पर आपत्ति जाहिर की और कहा कि भगवान को जनता से दूर ले जाने का यह प्रयास है। उन्होंने मंदिर के पुजारी से कहा कि इसकी साजसज्जा अच्छी है। आपने मंदिर में अच्छे दरबाजे लगाए हैं, परदे भी अच्छे टांगे हैं, लेकिन प्रतिमा को कांच से जडऩे की क्या आवश्यकता है। इसके पश्चात यशोधरा राजे ने श्रीपंचमुखी हनुमान मंदिर में जीर्णोद्धार कार्य का भूमिपूजन किया। इसके बाद यशोधरा राजे सिंधिया श्री कालियामर्दन कृष्ण मंदिर पहुंचीं। यह काफी प्राचीन मंदिर है और अधिकांश शिवपुरीवासी भी इसके महत्व से परिचित नहीं थे, लेकिन यशोधरा राजे ने इस मंदिर में धर्मशाला निर्माण एवं जीर्णोद्धार कार्य का भूमिपूजन किया। इस मंदिर में 25 लाख रूपये की लागत से धर्मशाला का निर्माण किया जाएगा।
यशोधरा राजे ने किया सड़कों का लोकार्पण
सीवेज खुदाई के कारण धूलधूसरित हुई शिवपुरी की सड़कों की यशोधरा राजे के प्रयासों से कायाकल्प होना शुरू हो गई है। जनता को अब स्पष्ट रूप से राहत मिलने लगी है। धीरे-धीरे एक-एक कर सड़कों का निर्माण हो रहा है। यशोधरा राजे ने आज नगर पालिका द्वारा निर्मित सड़कों का लोकार्पण जहां न्यूब्लॉक क्षेत्र में किया वहीं रघुनाथराव दिनकर (टीव्ही टॉवर रोड) सड़क का भूमिपूजन भी किया। लगभग डेढ़ करोड़ रूपये की लागत से सवा किमी ल बी इस सड़क की एजेन्सी पीडब्ल्यूडी विभाग है। यशोधरा राजे ने इस अवसर पर जहां नगर पालिका द्वारा त्वरित गति से सड़कें बनाए जाने की प्रशंसा की वहीं लोक निर्माण विभाग की धीमी गति पर नाराजगी भी जाहिर की और कहा कि सड़कें जल्द और गुणवत्ता की बननी चाहिएं। भूमिपूजन के अवसर पर यशोधरा राजे ने भाजपा पार्षद पंकज महाराज को हिदायत दी कि वह अपनी देखरेख में अच्छी गुणवत्ता की सड़क का निर्माण कराएं।
फोटो खींचने को लेकर भिड़े पार्षद
कांग्रेस पार्षद वर्षा गुप्ता के पति संजय गुप्ता और भाजपा पार्षद नीलम बघेल के पति अनिल बघेल के बीच तीखी भिड़न्त हो गई। अनिल बघेल ने कार्यक्रम में मौजूद संजय गुप्ता की उपस्थिति पर आपत्ति जाहिर करते हुए कहा कि पार्षद पति अलग हो जाएं ताकि पार्षदों का फोटो यशोधरा राजे के साथ वह खींच सकें। इसी बात पर दोनों पार्षद पतियों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई जिसे पुलिस ने किसी तरह शांत कर रोका।
साईन बोर्डों पर लगाऐं पर्यटक स्थल के दर्शनीय चित्र
यशोधरा राजे सिंधिया ने सड़कों के लोकार्पण समारोह में नपा और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को हिदायत दी कि वह नवनिर्मित सड़कों पर साइन बोर्ड लगाएं और उन साइन बोर्डों पर शिवपुरी के पर्यटक स्थल जैसे छत्री आदि के चित्र अंकित करें ताकि अपनी शिवपुरी पर हर शिवपुरीवासी को गर्व हो सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि साइन बोर्ड इतनी ऊंचाई पर लगाए जाएं ताकि बैनर पोस्टर लगाने वाले उनका दुरुपयोग न कर पाएं और यदि कोई उस पर बैनर या पोस्टर लगाता है तो प्रशासन उसे संज्ञान लेकर बैनर पोस्टर लगाने वाले पिं्रटर्स के खिलाफ जुर्माना आरोपित करे।