
एजेन्डा के मुताबिक सभी संचालक सदस्यों की तीन बिन्दुओं पर सहमति बनी लेकिन चौथे बिन्दु चंदनपुरा स्थान परिवर्तन पर कोई निर्णय नहीं हो सका, सभी 12 सदस्यों की राय भिन्न-भिन्न होने पर अध्यक्ष शंकर आदिवासी ने चंदनपुरा स्थान परिवर्तन संबंधी प्रस्ताव पर आज की साधारण स मेलन की बैठक में चर्चा किये जाने का निर्णय लिया। मण्डी सचिव रियाज खान ने मंडी बोर्ड एवं जिला प्रशासन द्वारा पत्रों को पढ़कर सुनाया जिसके बाद चर्चा हुई। कृषि मंडी शिवपुरी के नवीन मण्डी परिसर चंदनपुरा को लेकर विगत माह राज्य शासन ने किसानों की आपत्तियों के संबंध में मंडी उपाध्यक्ष कैलाश कुशवाह के पत्रानुसार पिपरसमां, रातौर एवं बड़ौदी मगरौरा में शासकीय भूमि आवंटित करने का प्रस्ताव मांगा है। इसी क्रम में मंडी का विशेष स मेलन आज आमंत्रित हुआ। मण्डी डायरेक्टर इब्राहिम कुर्रेशी, मोहर सिंह गुर्जर ने नये स्थानों पर मंडी निर्माण का विरोध करते हुए आगामी बैठक में चर्चा करने की बात रखी। नीरज खटीक, लक्ष्मी सिंह, वीरेन्द्र शर्मा, पूरन रावत ने कहा कि शिवपुरी मंडी क्षेत्र में अधिकांश का रकवा चंदनपुरा में ही आता है। इसलिए चंदनपुरा में ही मंडी क्षेत्र रखा जावे, सिरनाम रावत ने कहा कि चंदनपुरा में अथवा नई जगह कहीं भी मंडी के नवीन परिसर का निर्माण किसानों के हित में हो। लक्ष्मी धाकड़ ने नगर पालिका क्षेत्र मनियर की बात की। कैलाश कुशवाह ने कहा कि चंदनपुरा दूर है पिपरसमां में मण्डी बनाई जाए। मत भिन्न होने की स्थिति में मंडी अध्यक्ष शंकर आदिवासी ने कहा कि वैसे तो निर्माण चंदनपुरा में ही होना चाहिए, लेकिन एकराय न होने से इस विषय को आगामी साधारण सभा की बैठक में लिया जाए जिस पर सभी संचालकों ने सहमति व्यक्त की।