शिवपुरी- पुलिस ने पुराने बैराड गाँव से 6 वर्ष पूर्व अपहृत हुई युवती को उसके 5 वर्षीय पुत्र के साथ इंदौर के पीथमपुर थाना क्षेत्र से वरामद किया है बैराड थाने के एसआई केपी शर्मा ने बताया कि पुराने बैराड गाँव निवासी रामेश्वर रावत ने वर्ष 2009 में बैराड थाने में अपनी नाबालिग पुत्री कुसुम रावत 16 वर्ष की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।जिस पर पुलिस ने त तीश के बाद बैराड निवासी नारायण उर्फ छिंग्गा पुत्र खैरू रावत के खिलाफ नाबालिग युवती के अपहरण का मामला दर्ज कर लिया था इस मामले में पुलिस 6 वर्ष से युवती की तलाश कर रही थी।
पुलिस ने कई जगह दबिश देकर युवती को बरामद करने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली विगत दिवस बैराड टीआई धर्मेंद्र यादव को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई की पुराने बैराड से अपहृत की गई युवती इंदौर के पीथमपुर में रह रही है जिस पर बैराड टीआई ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में बैराड थाने के एसआई केपी शर्मा के नेतृत्व में एएसआई योगेंर्द राणा आरक्षक दीपचंर्द की एक पुलिस टीम का गठन किया ।पुलिस टीम ने पीथमपुर थाना क्षेत्र से युवती उसके 5 वर्षीय पुत्र और अपहरण के आरोपी नारायण उर्फ छिंग्गा रावत को बरामद कर लिया ।पुलिस की पूछताछ में बरामद युवती ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले नारायण उर्फ छिंग्गा रावत से मेरा प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसकी जानकारी घर वाले को मिली तो वह मेरा विवाह दूसरी जगह करने का प्रयास करने लगे जिस कारण मैं मजबूरी में घर से भाग कर गई।और अपनी मर्जी से मैंने नारायण रावत से शादी कर ली।पुलिस ने युवती का मेडिकल परीक्षण कराके न्यायालय में पेश कर दिया