
युवती अपने खेत पर थी। इसी बीच आरोपी वहां आया और युवती के साथ जबरन तीस रूपये का लालच देकर छेड़छाड़ करने लगा।
यह बात जब युवती ने अपने परिजनों को बताई तो उन्होने इंदार पुलिस थाने पहुंच कर मामला दर्ज कराया। जिस पर इंदार पुलिस ने अफराध क्रमांक-57-16 धारा 354,7-8 के तहत मामला पंजीवद्घ कर घटना की विवेचना शुरू कर दी है।
Social Plugin