शिवपुरी। पोहरी विधायक प्रहलाद भारती ने गत दिवस पोहरी बस स्टेण्ड में 08 लाख की लागत से नव निर्मित नवीन यात्री प्रतिक्षालय का लोकार्पण कर आम जनता को समर्पित किया। विदित है कि पोहरी में नवीन बस स्टेण्ड इसी वर्ष बनाया गया था।
जिसमे यात्री प्रतिक्षालय के निर्माण की मांग यात्रियो व आम जनता द्वारा विधायक प्रहलाद भारती से की जा रही थी जनता की मांग को पूरा करने हेतु विधायक भारती ने अपनी विधायक निधि से यात्री प्रतिक्षालय के निर्माण हेतु 08 लाख रूपये की राषि स्वीकृत कराई गयी थी।
इस अवसर पर विधायक भारती के साथ कृष्णगंज की सरपंच श्रीमती रामकली सिठेले, विधायक प्रतिनिधि नरोत्तम रावत, पप्पू सिठेले, संतोष शर्मा पत्रकार, दाताराम धाकड़, ठेकेदार रामलखन वर्मा, व अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।