काली पहाड़ी के सरकारी स्कूल में नही बंटा 5 साल से माध्यन्ह भोजन

शिवपुरी। जिले के करैरा अनुविभाग के ग्राम बरकुआं काली पहाड़ी के सरकारी प्राथमिक स्कूल में अध्ययनरत 25 बच्चों को जून 2011 से शासन की मध्याह्न भोजन वितरण योजना का लाभ नहीं मिल सका है।

स्कूल में बच्चों की सं या कम होने से स्व.सहायता समूह भोजन वितरण की जि मेदारी नहीं ली हैं। जिससे बच्चों को भूखे पेट ही घर वापस आना पडता है।

वहीं स्कूल प्रबंधन द्वारा भी ध्यान नहीं दिए जाने से अध्ययनरत छात्र.छात्राओं को पिछले पांच साल से शासन की एमडीएम योजना के लाभ से वंचित रहना पड रहा है।

 ग्राम वासियों ने बताया कि बरकुआं के प्राथमिक स्कूल में बच्चों की सं या कम होने तथा स्कूली बच्चों को मध्याह्न भोजन वितरण नहीं होने की जानकारी से बीईओ करैरा को कई बार अवगत कराया, लेकिन पांच साल बाद भी स्कूल में एमडीएम योजना शुरू नहीं हो सकी है।

अभिभावकों का कहना है कि स्कूल से घर आए बच्चों की शिकायत रहती है कि आसपास के ग्रामों के स्कूलों में तो खाना बंटता है, लेकिन हमें पूरे समय स्कूल में रहने के बाद भी मध्याह्न भोजन नहीं दिया जा रहा।