शिवपुरी। शिवपुरी में चातुर्मास करने के लिए मोकलसर राजस्थान से पद बिहार करती हुईं तीन जैन साध्वियां कल शिवपुरी पहुंचेंगी जहां उनका भव्य नगर प्रवेश होगा। स्थान स्थान पर जैन साध्वियों का जैन धर्माबल बी भव्य स्वागत करेंगे और उनके प्रति अपने श्रद्धा के सुमन अर्पित करेंगे।
जैन श्वेता बर मंदिरवासी समाज के अध्यक्ष दशरथमल सांखला, पूर्व सचिव तेजमल सांखला और स्थानकवासी समाज के अध्यक्ष राजेश कोचेटा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ रत्न शिरोमण महंतरा पदविभूषिता परमपूज्य मनोहरश्रीजी मसा की सुशिष्या नवकारजपेश्वरी परमपूज्य शुभंकरा श्रीजी मसा, परमपूज्य धर्मोदयाश्रीजी मसा, परमपूज्य सिंद्धोदयाश्रीजी मसा ठाणा तीन शिवपुरी पधार रही हैं।
आज वह कलेक्टर बंगला रोड स्थित अमानमल मुकेश कुमार भांडावत के निवास स्थान पर पहुंच गई है। कल 19 जुलाई रविवार को सुबह सवा 8 से 8.45 तक श्री भांडावत के निवास स्थान पर नवकार महामंत्र का पाठ साध्वीजी के सानिध्य में आयोजित होगा और इसके बाद 9 बजे से उनका भव्य नगर प्रवेश प्रारंभ होगा जो नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ कोर्ट रोड स्थित पाश्र्वनाथ जैन श्वेता बर मंदिर पहुंचेगा जहां उनके प्रवचन होंगे।