शिवपुरी। प्रदेश परिवहन विभाग मुख्य सचिव ने जिले के सभी परिवहन विभागों को आदेश दिए थे कि तत्काल जिला कार्यालयो में कैश काउटंर खोले जाए जिससे नागरिको को परेशानी का सामना न करना पड़े परन्तु शिवपुरी में अभी तक आरटीओ ऑफिस में केश कांउटर नही खुला है।
बताया गया है कि अगर कैस कांउटर खोल दिए गए तो स्मार्ट चिप बनाने बाली कंपनी को एक ग्राहक से 70 रूपए का उपभोक्ता प्रभार का नुकसान होगा, अभी रशीद किसी भी साईबर से काटी जा रही है इस कारण कैफे को भी पेमेन्ट देना होता और कंपनी को भी 70 रूपए शुल्क देना होता है।
जानकारी मिल रही है कि नियमानुसार अगर आरटीओ ऑफीस में सरकारी केश कांउटर खोल दिया जाता है तो क पनी को 70 रू प्रति रसीद का नुकसान होगा और बताया गया है कि शिवपुरी में सैकडो नागरिक अपने विभिन्न प्रकार के कार्य के लिए स्मार्ट चिप क पनी से अपनी रशीदे ऑन लाईन कटवा रहा है।
बताया गया है कि यह केश कांउटर हाईकोर्ट के आदेश के बाद परिवहन विभाग ने खोलने के आदेश दिए है।