डाइट में महिला बाबू का स्टिंग: स्टूडेंट्स से मांग रही है रिश्वत

शिवुपरी। शासकीय जिला शिक्षा एंव प्रशिक्षण संस्थान शिवपुरी के प्राचार्य और एक महिला बाबू द्वारा डाइट के छात्रों से परीक्षा फार्म जमा करवाने और प्रवेश पत्र देने के लिए पैसो की मांग करने का मामला प्रकाश में आया है।

जानकारी के अनुसार गत वर्ष इस शिक्षण संस्थान में डाईड का प्रशिक्षण ले रहे स्टूडेंट्स   शिवपुरी कलेक्टर को शिकायत करने कलेक्ट्रेट पहंचे लेकिन कलेक्टर शिवपुरी कलेक्ट्रेट में न होने के कारण स्टूडेंट एडीएम के पास पहुचें एडीएम ने कल आने को कह मामले को चलता कर दिया। इन स्टूडेंट्स ने प्रेस को बताया कि हमने 15 जून 2014 को डाईट में एडमिशन लिया था और विधिवत एडमिशन फीस 4 हजार रूपए जमा की।

उसके बाद हम नियमित अपनी क्लास ले रहे है। अब हमारी परिक्षाए 20 जूलाई को शुरू हो रही है, इसके बाद हमने परिक्षा फीस भी 2250 रू जमा करा दी लेकिन हमारे परिक्षा फार्म नही भरे जा रहे है। जिसकी विधिवत रसीद भी ली है।

प्राचार्य द्वारा कहा जा रहा है कि आपके एडमिशन फॉर्म ऑनलाईन होने थे वह नही हो पाए है इस परिक्षा फार्म नही भरे जा सकते है। प्राचार्य राजेश सिंह चौहान और मेडम निधि मुलै का कहना है कि हम आपका केस ग्वालियर में लड रहे हैं इसके लिए आपको 4 हजार रू लगेगे अब पुन: 10 हजार की मांग कर रहे है।

इन पैसे की मांग की मोबाईल में स्टूडेंट्स ने क्लीपींग भी बनाई जिसे कलेक्ट्रेट में मीडिया को दिखाया और सुनाया गया है इसमें मेडम की अवाज स्पस्ट रूप से पैसो की मांग करती हुइ आ रही है।

कलेक्ट्रेट में शिकायत करने आए सभी स्टूडेंट्स ने एक स्वर में कहा कि फार्म ऑनलाईन होने थे यह प्राचार्य को बताना था या उन्है ऑनलाईन करना था लेकिन उन्होने ऐसा नही किया अब परीक्षा फार्म जमा नही हो रहे है हम परीक्षा कैसे देगें हमारी एक साल बर्बाद होने के कगार पर है।

यह स्टूडेंट्स गए थे कलेक्ट्रेट शिकायत करने
धमेन्द्र आदिवासी मुरैना, रामकुमार रजक मंडला, घंसराम मंडला, भैरनसिंह ओहरिया, पातिराम आदिवासी, शिशुपाल पोहरी, शालू गुप्ता खानियाधाना, शिवम गुप्ता करैरा, शशिकांत गुप्ता भौती, नीतू मांझी पिछोर, श्वेता तिवारी करैरा, प्रतिमा तिवारी करैरा, मंजू कुशवाह, कृष्णा लोधी सलैया, रानी कोहली नरवर, धनको जाटव कोलारस और रूकसार बानो शिवुपरी आए थे शिकायत करने।