करैरा। जिले के करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम टोड़ा साजौर के पास एक टैक्ट्रर चालक ने तेजी और लापरवाही से ट्रेक्टर चलाते हुए चलते ट्रेक्टर से नीचे गिरा दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार आज शाम झांसी से मूंगफली बैचकर आ रहे थे। तभी टोड़ा साजौर के पास महिन्द्रा ट्रेक्टर से जा रहे थे। रास्ते में तेजी और लापरबाही से ट्रेक्टर चलाते हुए एक गड्डे में से निकला। जिससे ट्रेक्टर के बॉनट पर बैठे धर्मेन्द्र पुत्र भगवान दास बंसकार उम्र 22 वर्ष निवासी खोड़ थाना भौंती की मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना की सूचना स्थानीय राहगीरों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुॅचकर मृत युवक की लाश को पीएम के लिये िाजवाकर मामला दर्ज कर लिया हैै।