स्वास्थ्य की प्रभावशीलता को जन सामान्य तक पहुंचाया मानव अधिकार आयोग ने: एसपी पाण्डे

शिवपुरी। मानव के अपने अधिकारों के प्रति सजग करने का कार्य मानव अधिकार आयोग शिवपुरी कर रहा है यह देखने को मिल रहा है जहां तक बात स्वास्थ्य के अधिकारों की है तो स्वास्थ्य की प्रभावशीलता को भी जन सामान्य तक पहुंचाने में मानव अधिकार आयोग का महत्वपूर्ण योगदान है यह अधिकार हर पुरूष और महिला को प्राप्त है।

लेकिन महिला यदि स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो जाए तो संभव है कि वह हर क्षेत्र में अपने आधिपत्य का लोहा मनवा सकती है नारी एक विश्वास है श्रद्धा का और यही श्रद्धा उसे अपने अधिकारो का बोध कराती है मनुष्य को जीने के लिए आर्थिक संपन्नता के साथ-साथ स्वस्थ होना भी आवश्यक है और ऐसी परिस्थितियो में एक महिला का सशक्त होना आवश्यक है इसलिए महिलाऐ अग्रणीय होकर आगे आऐं और दूसरे लोगों को भी दिशा दिखाऐं। 

उक्त वक्तव्य दिए पुलिस अधीक्षक सुनील पाण्डे ने जो स्थानीय मानस भवन गांधी पार्क में अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार स्थापना दिवस के अवसर पर ‘स्वास्थ्य सेवाऐ, जन सामान्य तक पहुंच एवं उनकी प्रभावशीलता’ विषय पर आयोजित सेमीनार को मु य  अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथिद्वयों द्वारा मॉं सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया तत्पश्चात अतिथिद्वयो ने मानव अधिकार एवं आयोजित कार्यक्रम पर विस्तृत प्रकाश डाला। 

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम रूपेश उपाध्याय ने की और विशिष्ट अतिथि के रूप में अति.पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य, सीएमएचओ डॉ.व्ही.के.खरे, जनपद पंचायत शिवपुरी उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर, मानव अधिकार आयोग के जिला संयोजक आलोक एम.इन्दौरिया, आयोग मित्र प्रो.एल.डी.गुप्ता, श्रीमती प्रतिभा पाण्डे तथा महिला सशक्तिकरण अधिकारी ओ.पी.पाण्डे मौजूद थे। 

स्वागत भाषण महिला सशक्तिकरण अधिकारी ओ.पी.पाण्डे ने दिया जबकि स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर विस्तृत आंकड़ों सहित सीएमएचओ डॉ.व्ही.के.खरे ने अपनी बात कही। मानव अधिकारों मे स्वास्थ्य की भूमिका पर अपने सारगर्भित उद्बोधन में मानव अधिकार आयेाग के जिला कॉर्डिनेटर आलोक एम.इन्दौरिया ने कहा कि मानव को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहना चाहिए जहां तक स्वास्थ्य की बात है तो इसके लिए भी मानव अधिकार आयोग प्रतिबद्ध है कि मानव को स्वास्थ्य शिक्षा सहित मूलभूत अधिकार प्राप्त हो। 

शहर के मध्य मानस भवन गांधी पार्क मैदान में अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश मानव आयोग भोपाल के दिशा निर्देशानुसार महिला सशक्तिकरण विभाग शिवपुरी, जिला स्वास्थ्य समिति एवं तथागत फाउण्डेशन शिवपुरी के संयुक्त तत्वाधान में ‘स्वास्थ्य सेवाऐ, जन सामान्य तक पहुंच एवं उनकी प्रभावशीलता’ विषय को लेकर सेमीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन गिरीश मिश्रा मामा ने जबकि  आभार प्रदर्शन आयोग मित्र श्रीमती प्रतिभा पाण्डे के द्वारा व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर टी.व्ही.अस्पताल के डॉ.आशीष व्यास, डॉ.चौहान, राजेन्द्र राठौर, दिनेश राठौर, एच.एस.चौहान, अफसर खान, अखिलेश यादव, संजीव परिहार, रवि गोयल, श्रीमती उमा मिश्रा सहित बड़ी सं या में समाजसेवी, स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोग, ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोग, पत्रकार आदि उपस्थित थे। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!