खेलो इंडिया प्रतियोगिता: सभी खेलों में शिवपुरी की टीम का रहा दबदबा

शिवपुरी। खेल और युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में कलेक्टर  ओपी श्रीवास्तव, व पुलिस अधीक्षक  सुनील कुमार पाण्डेय के कुशल मार्गदर्शन में जिला खेल परिसर शिवपुरी में आज से प्रांरभ हुई प्रतियोगिता में जिले के सभी विकास खण्डों से लगभग 500 खिलाडिय़ों ने कबड्डी, व्हॉलीबाल, फुटबॉल एवं हॉकी खेलों में खिलाडिय़ों ने अपने-अपने खेल में कौशल का प्रदर्शन कर स्थान प्राप्त किया। 

जिसके परिणाम इस प्रकार रहे- व्हॉलीबॉल अंडर-14 बालक वर्ग में- प्रथम स्थान शिवपुरी, द्वितीय स्थान पर नरवर की टीम रही। वहीं बालक अंडर-17 आयु वर्ग में- शिवपुरी ने प्रथम, द्वितीय स्थान पिछौर एवं तृतीय स्थान करैरा ने प्राप्त किया। 

वहीं बालिका अंडर-17 में शिवपुरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कबड्डी बालक अंडर 14- आयु वर्ग में शिवपुरी ने प्रथम, द्वितीय स्थान नरवर एवं तृतीय स्थान खनियाधाना ने प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में - बदरवास ने प्रथम स्थान, करैरा ने द्वितीय स्थान, तथा पिछोर तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

वहीं बालक अंडर-17 आयु वर्ग में- शिवपुरी ने प्रथम स्थान, नरवर ने द्वितीय स्थान तथा पिछोर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में- नरवर ने प्रथम स्थान, पिछोर ने द्वितीय एवं करैरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हॉकी अंडर-14 एवं 17 बालक/बालिका आयु वर्ग में अन्य विकास खण्डों से टीम की सहभागिता न होने से विकास खण्ड शिवपुरी की टीम संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में सीधे शामिल होगी। 

फुटबॉल अंडर-14 बालक वर्ग में- शिवपुरी ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान पिछोर ने एवं तृतीय स्थान करैरा ने प्राप्त किया वहीं बालक अंडर-17 आयु वर्ग में- शिवपुरी ने प्रथम स्थान तथा पिछोर ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर मेडल अर्जित किये। 

संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी एम.के. धौलपुरी ने बताया की सभी विजेता व प्रथम स्थान प्राप्त खिलाडिय़ों को दिनांक 17.12.2016 को आयोजित होने वाली संभागीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेगे। जिसमें भिण्ड, मुरैना, श्योपुर जिले की टीमे शामिल होगी। कल आयोजित होने वाले खेल है, फुटबॉल, व्हालीबॉल, हॉकी एवं कबड्डी खेल आयोजित किये जावेगा। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!