शिवपुरी। बीजेपी के महाजंस पर्क अभियान को लेकर कोलारस विधानसभा की कार्यशाला आज उत्सव वाटिका में स पन्न हुई। इसमें विधानसभा क्षेत्र के सभी कार्यकर्ता शामिल हुए।
जिला अध्यक्ष रणवीर सिंह रावत, पूर्व विधायक नरेंद्र बिरथरे, देबेन्द्र जैन, सुशील रघुवंशी, अजय खेमरिया ने महाजनसंपर्क अभियान के स बन्ध में कार्यकर्ताओं को विस्तार से जानकारी दी।
रणवीर रावत ने इस अभियान को पूरी गंभीरता से अमल में लाने का आग्रह किया उन्होंने कार्यकर्ताओं की डिजिटल सदस्याता के माध्यम से पार्टी द्वारा तय लक्ष्य की पूर्ति पर बधाई दी।
अभियान के प्रभारी नरेंद्र बिरथरे ने तकनीकी रूप से सभी कार्यकर्ताओं को बारीकी से परिचय कराया। उन्होंने कहा की मोबाइल के जरिये जो सदस्य बनाये गए है उनके पास हम सभी को एक बार फिर घर घर जाकर स पर्क करना होगा और सभी से एक पत्रक भी भराना है। साथ ही नए टोल फ्री नंबर से सभी की सदस्यता का वेरिफिकेशन किया जाएगा।
श्री बिरथरे ने कहा की बीजेपी एक ऐसा दल है जिसका संघटन सत्ता में होने के बाबजूद अपने वैचारिक धरातल पर समाज से जुड़ा रहता है इसीलिये सत्ता में आने के बाद भी पार्टी का समाज में संपर्क कार्य जारी है। श्री बिरथरे ने कहा की इस अभियान के जरिये हम मोदी सरकार की उपलब्धिओं को भी मतदाताओं तक लेकर जाएंगे। एक साल की अवधि में देश ने जो नयी शुरूआत की वह भी मजरों टोलों तक पहुंचाने के लिए हम इस अभियान का प्रयोग करेंगे।
बीजेपी महामंत्री सुशील रघुवंशी ने सक्रिय सदस्यता और आजीवन सहयोग निधि का ब्यौरा प्राप्त किया। कार्यशाला का संचालन जगदीश जादौन ने किया। आभार की रस्म रामस्वरूप रावत ने पूरी की। इस अवसर पर विपिन खेमरिया, दीपक चोबे, आलोक बिंदल, जयपाल जाट, हेमपाल दांगी, बाबूसिंह, गुलाब सिंह, सूचींद्र बोहरे, विन्नी शर्मा, धनपाल यादव, रामू बिंदल, संदीप मेहता, वीरेंद्र भदौरिया, अजय रघुवंशी, कुबेर रावत सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
बैराड़ में कार्यशाला आज
बीजेपी के महाजनसंपर्क अभियान को लेकर पोहरी विधानसभा की कार्यशाला आज बैराड में आयोजित की गयी है। इस कार्यशाला में विधानसभा के पोहरी और बैराड मंडल के सभी मतदान केंद्र के कार्यकर्ता बुलाये गए हैं। कार्यशाला में संभागीय संगठन मंत्री प्रदीप जोशी पूर्व विधायक नरेंद्र बिरथरे पोहरी विधायक प्रहलाद भारती, अजय खेमरिया महास पर्क अभियान के बारे में मार्ग दर्शन देंगे।