शिवपुरी. अमर शहीदों की विरासत को जन-जन के बीच पहुंचाने का कार्य करने वाली समाजसेवी संस्था बीपीएम जयहिंद मिशन के नेतृत्व में एक बार फिर से 17 जून को शिवपुरी से झांसी तक पैदल मशाल यात्रा निकाली जा रही है। यह यात्रा शिवपुरी से होकर 18 जून को झांसी स्थित वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई बलिदान स्थल पर पहुंचकर संपन्न होगी।
इस पैदल यात्रा का आयोजन व्ही.एस.मौर्य के निर्देशन में किया जा रहा है जहां छोटे-छोटे बच्चों से लेकर उम्रदराज महिला-पुरूष भी इस यात्रा में शामिल होंगें। बीपीएम जयहिंद मिशन के अध्यक्ष व्ही.एस.मौर्य व सहयोगी संस्था संत रैदास लोक कल्याण ट्रस्ट समिति अध्यक्षा श्रीमती माया मौर्य ने बताया कि शहीदों का बलिदान हमें जीने और सीखने की प्रेरणा देता है।
इसलिए प्रतिवर्ष अमर शहीदों की शहादत में पैदल मशाल यात्रा निकाली जाती है। यह यात्रा जहां शहर के अमर शहीद तात्याटोपे समाधि स्थल व कर्नल गुरूबक्श ढिल्लन स्मृति स्थल पर पहुंचती है तो वहीं झांसी की रानी लक्ष्मीबाई को नमन् करने के लिए भी पैदल मशाल यात्रा में सैकड़ों लोग भाग लेते है।
इस यात्रा में यात्रियों के लिए किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए समुचित स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाऐं भी रहती है इसके अलावा यात्रा का नगरवासियों द्वारा जोर-शोर के साथ स्वागत किया जाता है। यात्रा झांसी पहुंचते ही वहां वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान स्थल पर 21 तोपों की सलामी दी जाएगी।
इसके अलावा आयोजन स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगें। शहर के सभी नागरिकों से इस पैदल मशाल यात्रा में अधिक से अधिक सं या में शामिल होने व यात्रा को सहयोग एवं स्वागत करने का आग्रह आयोजक समिति द्वारा किया गया है।