शिवपुरी। मायापुर पुलिस ने आज सुबह एक कार्रवाई को अंजाम देते हुए ग्राम मसूरी से एक युवक के घर दबिश देकर वहां से 315 क्वाटर देशी शराब के जप्त किए है।पकड़ी गईशराब की कीमत 12 हजार रूपए बताईजा रही है।
उक्त मकान में रहने वाला युवक अवैध रूप से शराब का विक्रय महिनो से कर रहा था वही पुलिस ने एक सूचना के बाद उसे पकडऩे की कार्रवाईकी।
थाना प्रभारी मायापुर सुरेश शर्मा को सूचना मिली कि ग्राम मसूरी में एक युवक अवैध रूप से शराब का विक्रय कर रहा हैै। सूचना पर त्वरित कार्रवाईकरते हुए थाना प्रभारी शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और गांव में रहने वाले वीर सिंह पुत्र दीवान सिंह यादव के घर से 315 क्वाटर अवैध शराब के जप्त किए हैै। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्टके तहत कार्रवाईकी गई हैै।