शिवपुरी। नगर परिषद नरवर के वार्ड क्रं.11 में हो रहे सीसी निर्माण कार्य पर वार्ड के पार्षद मोह मद शरीफ कुर्रेशी ने आपत्ति जताई है और आरोप लगाया कि ठेेकेदार द्वारा वार्ड में घटिया सामग्री के साथ सीसी का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिससे भविष्य में यह निर्माण उखड़कर पूरे मार्ग की हालत को बदहाल कर देगा।
इस संबंध में पार्षदी शरीफ कुर्रेशी ने तत्काल नरवर सीएमओ को शिकायत भी की ओर मांग की है कि यदि वार्ड में नगर परिषद के माध्यम से जनता के हित में कोई भी निर्माण कार्य कराना है तो उस निर्माण की क्वालिटी जांचना चाहिए ताकि कहीं ठेकेदार घटिया सामग्री का उपयोग कर निर्माण तो नहीं कर रहा। इस संबंध में सीएमओ ने उचित कार्यवाही की बात कही है वहीं वार्ड पार्षद इस निर्माण को लेकर खासे नाराज है।
बताना होगा कि नगर परिषद नरवर के द्वारा इन दिनों नगर के विभिन्न वार्डों में नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ.मनोज माहेश्वरी द्वारा नगरवासियों के सुझाव और मांगनुरूप निर्माण कार्य कराए जाने के निर्देश दिए है और कई निर्माण कार्यों की मॉनीटरिंग नपं अध्यक्ष स्वयं भी कर रहे है। ऐसे में कहीं निर्माण कार्य में घटिया या मिलावटी सामग्री की शिकायत आती है तो वह तुरंत मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य की गुणवत्ता को अपनी नपा टीम के इंजीनियर के माध्यम से जांचते भी है ओर दोषी पाए जाने पर ठेकेदार का भुगतान भी रोक दिया जाता है।
इतना सब होने के बाद भी कई ठेकेदार वार्डों में घटिया सामग्री का उपयोग कर बदस्तूर निर्माण कार्य कर रहे है। ऐसा ही निर्माण नरवर के वार्ड क्रं.11 में हो रहा है जहां वार्डवासियों के लिए वार्ड पार्षद मोह मद शरीफ कुर्रेशी ने अपने प्रयासों से नगर पंचायत के द्वारा सीसी निर्माण की स्वीकृति कराई और निर्माण भी शुरू हो गया।
लेकिन इस निर्माण पर पार्षद शरीफ ने ही आपत्ति दर्ज कराई है उन्होंने ठेकेदार पर घटिया सामग्री का निर्माण में उपयोग करने पर ऐतराज जताया और निर्माण कार्य की जांच की मांग की। इस संबंध में पार्षद शरीफ कुर्रेशी ने तत्काल सीएमओ को भी मामले से अवगत कराया और वार्ड में हो रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता को जांचने को कहा।
जिस पर सीएमओ ने आश्वस्त तो कर दिया लेकिन आज दिनांक तक ना तो ठेकेदार का निर्माण कार्य रूका और ना ही घटिया क्वालिटी के साथ हो रहा निर्माण कार्य, ऐसे में पार्षद शरीफ कुर्रेशी ने नपं को स त लहजे में चेतावनी देकर इस निर्माण कार्य को अविलंब रोकने की बात कही अन्यथा वह जनता के हित में इस तरह घटिया निर्माण को लेकर वार्डवासियों के साथ अपनी आवाज बुलंद करेंगें।
यहां बताना होगा कि नपं के माध्यम से हो रहे अधिकतर निर्माण कार्यांे की देखरेख स्वयं सीएमओ नहीं कर रहे इसलिए यहां भ्रष्टाचार फलफूल रहा है वहीं नपं अध्यक्ष और पार्षदों को गुमराह कर ठेकेदारों को अप्रत्यक्ष लाभ दिलाने की मंशा से यह सब कार्य हो रहे है।
यहां बताना होगा कि नपं के माध्यम से हो रहे अधिकतर निर्माण कार्यांे की देखरेख स्वयं सीएमओ नहीं कर रहे इसलिए यहां भ्रष्टाचार फलफूल रहा है वहीं नपं अध्यक्ष और पार्षदों को गुमराह कर ठेकेदारों को अप्रत्यक्ष लाभ दिलाने की मंशा से यह सब कार्य हो रहे है।