इन्हरव्हील क्लब की महिलाओ ने गाए बन्ना-बन्नी

0
शिवपुरी।  इन्हरव्हील क्लब द्वारा महिला विकास रोजगार एवं शिक्षा सप्ताह का स्थानीय कमला भवन पर गतरोज आयोजन किया गया। इस मौके पर 2 निर्धन कन्याओं को विवाह के मौके पर जेवर, कपडे सहित अन्य सामग्री प्रदान की गई। साथ ही निर्धन बच्चो की फीस एंव बच्चो को साईकिल की व्यवस्था की गई, इन बच्चे की शिक्षा में निर्धनता शिक्षा में रोडा न बन सके।

क्लब की पदधिकारी महिलाओ ने कुमारी गीता पुत्री कमल प्रसाद रजक एवं कुमारी रचना पुत्री स्वर्गीय जगदीश कुशवाह को उनके परिजनों की मौजूदगी में महिला सदस्यों द्वारा बन्ना बन्नी गाये जाकर संगीत संध्या का आयोजन किया बाद में उन्हें सामग्री भेंट की गई। जिसमें वर वधु के लिये सोने की पत्ती, मंगल सूत्र, नाक का कांटा , चाँदी की पायलें, वीछूडी, अंगूठी, कपडे, वर्तन, मेक अपकिट, संदूक, प्रेशरकुकर, मटका स्टील  व अन्य घरेलू उपयोग की सामग्री दी गई।

इन्हरव्हील अध्यक्ष सोनिया सांखला  एवं सचिव राखी जैन ने बताया कि क्लब ने महिलाओं के सहयोग से इस सप्ताह का सफलता पूर्वक आयोजन किया। इस दौरान महिलाओं को रोजगार के अवसर की उपलब्धता के साथ-साथ घर से ही विभिन्न रोजगार करके आत्मनिर्भर कैसे हुआ जाये इस विषय पर एक कार्यशाला आयोजित की।

इस कार्यशाला में 55 महिलाओ को  रददी अखबार व कॉपियों से लिफाफे का निर्माण, खराब वेस्ट मटेरियल द्वारा सुन्दर लिफाफे, वैग, मोबाईल और ज्वैलरी बैग  बनाना, डेकोरेशन करना, विवाह एवं अन्य अवसरों पर दी जाने वाली सामग्री की पैकिंग व डेकोरेशन, सुन्दर तस्वीरों का फै्रम  डेकोरेशन आदि बनाना तथा उचित स्थान पर विक्रय करके सही मूल्य प्राप्त कैसे किया जा सकता है।

इन सभी बातों की जानकारी कोटा से आई तृप्ती नाहटा द्वारा दी गई साथ ही इन सभी वस्तुओं को कैसे बनाया जाये यह डेमो द्वारा समझाया गया। 55 प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को बताया गया कि वे संस्था के कार्यक्रमों में अपनी वस्तुएं बनाकर प्रदर्शित करें जिससे आसानी से आपको कार्य उपलब्ध होगा एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में क्लब सहायता करेगा।

क्लब ने तीन बच्चों को भेंट की साईकिल
समाज के पिछडे और कमजोर वर्ग के लिए इनरव्हील क्लब ने समय-समय पर प्रयास किए हैं। इसी क्रम में शासकीय स्कूल में अध्ययनरत पूजा बाथम कक्षा 8, जीतेन्द्र बाथम कक्षा 8, गौरी कक्षा 11 को प्रोत्साहन के लिए शिक्षा से संबधित सामान उपलब्ध कराने के अलावा साईकिल प्रदान की ताकि वह सही समय पर विद्यालय जा सकें।

पूरे साल की भर दी फीस
क्लब ने गंभीर बीमारी से पीडित हार्दिेका गर्ग की साल भर की फीस भर दी है। वह एक निजी स्कूल में पढती है और इच्छाशाक्ति इतनी दृढ है कि वह पढकर कुछ बनना चाहती है। इसी तर्ज पर क्लब द्वारा गल्र्स स्कूल की रेणू कक्षा 3 की छात्रा को आगामी सत्र की संपूर्ण किताबें, कॉपियां सिलेवस व स्टेशनरी प्रदान की गई। इसके अलावा दो बालक-बालिकाओं भावना माझी कक्षा आठ गोलू वाथम कक्षा चार को कोचिंग के लिए राशि दी गई।

क्लब अध्यक्ष ने बताया कि इन्हरव्हील क्लब द्वारा अव्वल दर्जा प्राप्त करने वाले विधार्थियों की भी मदद की जा रही है। गोरी बाथम जो कि अव्वल दर्जा प्राप्त करके उत्तीर्ण होती आ रही है उसे उच्च शिक्षा हेतु अवश्यक पुस्तकें, क पटीशन कोर्र्र्र्र्स  हेतु आवश्यक व्यवस्था के लिये क्लब द्वारा राशि दी गई। जिसके सही उपयोग की जवाबदेही क्लब की सदस्य रेणू सांखला को सौंपी गई।

Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!