
जानकारी के अनुसार फरियादी किरण पत्नि पप्पू जाटव उम्र 30 निवासी ग्राम मितोजी खुर्द में निवासकरती है वहीं आरोपी रामवती रावत, कल्ला रावत निवासी मितोजी खुर्द ने फरियादी के साथ पुरानी रंजिश को लेकर उसे पहले जाति सूचक गालियां दी जब इस बात का विरोध किरण जाटव ने किया तो दोनों आरोपियों ने एक राय होकर उसकी मारपीट शुरू कर दी।
इस घटना की जानकारी फरियादी ने तेन्दुआ थाने में पहुंचकर की। जिस पर से पुलिस आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।