ग्राम चांदपुर में करेंगें फर्जी वोट डालेंगे राजस्थानी

0
शिवपुरी-जी हां! यह बात सौ आने सच है क्योंकि जिले की पोहरी ग्राम पंचायत चांदपुर में कई ऐसे मतदाता है जो अभी कुछ समय पहले यानि जनवरी माह में राजस्थान में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान कर चुके है और अब राजस्थान के ही कुछ वे मतदाता  जो मतदान करने के बाद अब मप्र के पंचायत चुनाव में होने वाले मतदान में अपने मत का प्रयोग करेंगें।

इसकी बानगी ग्राम पंचायत पोहरी की ग्राम बरईपुरा में आसानी से देखी जा सकती है जहां कई मतदाता ऐसे है जिनके नाम और उम्र में फेरबदल कर उन्हें राजस्थान के जिला बारां की पंचायत समिति शाहबाद की पंचायत बील ोड़ाडांग के मतदाता बताया गया और अब पोहरी में ाी कुछ ऐंसे ही मतदाता है जो राजस्थान में मतदान कर चुके है।

 लेकिन अब 22 फरवरी को होने वाले पंचायत में ना केवल पेाहरी की चांदपुर, बारईपुरा बल्कि राजस्थान के ही कई मतदाता मतदान करेंगें। जिससे यहां चुनावी प्रक्रिया कठघरे में है इसके लिए जिला प्रशासन को उचित कदम उठाए  जाने की आवश्यकता है।

इस प्रकार बंटे है मतदाता
जानकारी के अनुसार पोहरी में मतदान केन्द्र क्रमांक 168 प्रा.शा. ावन गढ़ला ग्राम पंचायत चांदपुर के ग्राम बारईपुरा के मतदाता क्रं.1036 जेव्हीएस0973065 पर्वत सिंह पुत्र रामसिंह उम्र 45 वर्ष का नाम राजस्थान के जिला बारां पंचायत समिति शाहबाद, पंचायत बील ोड़ाडांग  में मतदाता क्रं.7 पर्वत सिंह पुत्र रामसिंह उम्र 45 वर्ष मतदाता आईडी क्रं.आरजे-15-112-323123 पर दर्ज है इसी प्रकार रघुराज सिंह पुत्र रामसिंह उम्र 49 वर्ष मतदाता क्रं.1034 टीजीपी0733162 पर वहीं राजस्थान के बारां में यह मतदाता रघुराज पुत्र रामसिंह उम्र 48 वर्ष क्रं.5 डीएसबी-1321074 पर दर्ज है।

 मतदाता क्रं.1037 रघुवीर सिंह पुत्र रामसिंह उम्र 40 वर्ष मतदाता आईडी क्रं.जेव्हीएस 0973305 वहीं राजस्थान के  बारां में यही मतदाता क्रं.8डीएसबी-1321082 पर दर्ज है, इसी प्रकार मतदाता क्रं. 1039 राधा बाई पत्नि रघुवीर सिंह उम्र 38 वर्ष मतदाता आईडी जेव्हीएस 0973297 है जो कि राजस्थान के बारां में पंचायत बील ोड़ाडंाग में राधा बाई पत्नि रघुवीर सिंह उम्र 36 वर्ष मतदाता क्रं.9-जेजेएन-0272088 पर दर्ज है।

इसके अलावा अनार सिंह पुत्र रामसिंह उम्र 38 वर्ष मतदाता क्रं.1038- जेव्हीएस 1460344 है जबकि राजस्थान में यही अनार सिंह पुत्र रामसिंह उम्र 50 वर्ष क्रं.2-डीएसबी-1321066, आकाश पुत्र अनार सिंह उम्र 22 वर्ष मतदाता क्रं.1047 टीजीपी 0850958 है जबकि राजस्थान में यही आकाश पुत्र अनार सिंह उम्र 22 वर्ष मतदाता क्रं.4-जेडजेडएन 0501819 पर दर्ज है, विमला बाई पत्नि अनार सिंह उम्र 36 वर्ष मतदाता क्रं.1040-जेव्हीएस 146033 है जबकि यही राजस्थान में विमला बाई पत्नि अनार सिंह उम्र 47 वर्ष मतदाता क्रं.3-आरजे 15-112-324256 पर दर्ज है।

इसके अलावा संगीता पत्नि रघुराज सिंह उम्र 47 वर्ष मतदाता क्रं.1035-टीजीपी 0733170 है जो कि राजस्थान में पंचायत बील ोड़ाडांग में संगीता बाई पत्नि रघुराज सिंह उम्र 36 वर्ष मतदाता क्रं.09-जेडजेडएन-0272088 पर पंजीबद्घ है। यह तो कुछ नाम है इसके अलावा अन्य सैकड़ों मतदाता ऐसे मिल जाऐंगें जो कि रह तो ग्राम पंचायत चांदपुर के ग्राम बरईपुरा में रहे है लेकिन यही मतदाता राजस्थान की पंचायत बील ोड़ाडांग में ाी निवासरत है क्योंकि इन स ाी के मतदाता पहचान पत्र दोनों प्रदेशों के बने हुए है।

राजस्थान में सरपंच का चुनाव ाी लड़ा और जमानत ाी हो गई जब्त
इन स ाी मतदाताओं में से एक मतदाता विमलाबाई पत्नि अनार सिंह तो ऐसी है जो कि राजस्थान के बारां जिले की पंचायत बील ोड़ाडांग से 24 जनवरी 2015 को हुए पंचायत चुनाव में सरपंच का चुनाव ाी लड़ चुकी है और इस चुनाव में यह अपनी जमानत तक नहीं बचा सकी। इसके अलावा यहां विजयी प्रत्याशी दीप्ति गोयल पत्नि सोनू गोयल रही। जिस ग्राम से यह चुनाव विमला बाई ने लड़ा वहां की आबादी 873 दर्शाई गई है अब यह प्रत्याशी आने वाली 22 फरवरी को पोहरी में मतदान करेगी क्योंकि इसका पहचान पत्र पोहरी में ाी बना हुआ है।

बाहरी प्रत्याशी के समर्थक है सभी मतदाता
यहां चांदपुर पंचायत से सरपंच चुनाव लड़ रही मुन्नी बाई आदिवासी ने इस पूरे मामले की शिकायत जिला प्रशासन को ाी की है और बाहरी प्रत्याशी पर आपत्ति जताई है। जिसमें मुन्नी बाई ने पप्पू नामक युवक पर आरोप लगाया है कि वह सतनबाड़ा से एक महिला को लाकर यहां का निवासी बना दिया और अब आरक्षित आदिवासी सीट पर चुनाव लड़ रहा है जिसमें यह स ाी मतदाता पप्पू के ही समर्थक है। इस मामले को लेकर अब प्रशासन को यहां चुनाव से पूर्व इन स ाी मतदाताओं की पहचान करनी चाहिए ताकि कहीं कोई गलत मतदाता अपने मत का प्रयोग ना करें और ऐसा करने वालों के विरूद्घ कार्यवाही ाी हो। 

Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!