शिवपुरी-नगर नरवर मे गिर्राज माहेश्वरी एडवोकेट के पुत्र श्री गौरब माहेश्वरी न यूपीएसी  2014 को की गौरब माहेश्वरी ने परीक्षा की सफलता का श्रेय अपने गुरूजन दादा दादी मां पिता को दिया
उनके सफलता पर उनके इष्ट मित्र शुभ चिंतको ने उन्हे बधाई दी बधाई देने वाले डां मनोज माहेश्वरी अध्यक्ष नगर परिषद् नरवर राजेन्द्र सिंह रावत भाजपा मण्डल अध्यक्ष संदीप माहेशरी दीपक शर्मा पत्रकार संदीप शर्मा पल्लव माहेश्वरी विकास भार्गव आदि ने बधाई दी।