ख़नियॉधाना। जिले के खनियॉधाना में टेकरी सरकार पर नवदुर्गा समिति का गठन किया गया खनियॉधाना टेकरी सरकार पर कई वर्षों से झॉकी सजाई जाती है पर प्रतिवर्ष की भॉति इस वर्ष भी टेकरी सरकार पर झॉकी सजाई जा रही है जो झॉकी खनियॉधाना क्षेत्र की प्रसिद्ध झॉकी हेै और इस टेेकरी सरकार कि झॉकी को पूरे खनियॉधाना क्षेत्र में प्रथम माना जाता है
जिस समिति का गठन 2014 का गठन किया गया जिसमें समिति अध्यक्ष अरूण झा उपाध्यक्ष आशीष झा सचिव शिवकान्त सोनी कोषाध्यक्ष मनोज साहू सह सचिव पंकज सोनी एवं समिति संचालन कल्लू यादव सत्येन्द्र नामदेव मनोज झा को सभी समिति के सदस्यों ने सर्व समिति से पदअधिकारी नियुक्त किये और टेकरी सरकार नवदुर्गा समिति का गठन किया गया और समिति के सभी पदअधिकारियों ने अपना-अपना पदभार संभाला और समिति को अपना पूर्ण योगदान देने को कहा जिसमें समिति के सभी सदस्य गणों ने अपना पूर्ण योगदान देने को कहा और एक जुट होकर कार्य करने को ठाना जिसमें समिति के सदस्य दीपक सेनए मनोज पाण्डे राहुल सेन दीपक लाक्षाकारए रोहित नामदेवए गौतम नामदेव अतुल परिहार प्रमोद झा जीतू नामदेव उमेश यादव सोनू सोनीए सेन्द्रपाल (भूरा) यादवए उमेश नामदेव मनोज सोनी सत्तार खॉन राकेश नामदेव कमलेश योगी अमित झा आशीष यादव आशीष सोनी अभिनव सक्सेना एवं आदि सदस्य उपस्थित थे ।