शिवपुरी। यूरोकिड्स शिक्षा, बच्चे को अपनी उम्र से कही आगे की सोच को विकसित करने की शिक्षण प्रक्रिया है। यह शिक्षा प्रणाली विश्व स्तरीय अनुभव प्राप्त शिक्षको के द्वारा इस तरह से विकसित किया हे जिससे बच्चा सीखने और अनुभव को बाध्य होता है। और इसका जीता जागता उदाहरण है किड्स गार्डन का छात्र सौरभ यादव जिसने 10वी क्लास में सीबीएसई की परिक्षाओ शत-प्रतिशत अंक प्राप्त करके एक कीर्तीमान स्थापित किया है।
किड्स गार्डन के संचालक शिवकुमार गौतम ने शिवपुरी सामाचार डाट कॉम को जानकारी देते हुए कहा कि यूरोकिड्स एक अंतराष्ट्रीय संस्था है जो कि-प्री स्कूल के क्षेत्र ेमें शिक्षा प्रदान करता है देश विदेश के लाखो स्कुलो मेे बच्चो को यूरोकिड्स शिक्षा प्रणाली से शिक्षा प्रदान की जा रही है।
विशेषज्ञो की गहन रिसर्च ने यह सिद्व कर दिया है कि ज्यादातर सीखने की प्रक्रिया छात्र जीवन के आरभिंक वर्षाे में होती है और इसलिए यह आवयक है कि बच्चो को बचपन से ही बौद्विक,शारिरिक,भावनात्मक भाषा,सामाजिक और नैतिक विकास पर विशेष बल दिया जाए।
यूरोकिड्स शिक्षा प्रणाली का पाठ्यक्रम पुर्णतया विकसित पाठ्यक्रम है जो कि बच्चो को चुनौतीपूर्ण माहौल में आगे बढऩे को बाध्य करता है। ये शिक्षा प्रणाली उनमें सीखने की भावना का प्रबल कर उनमे वैचारिक आत्मविशवास को जाग्रत करती है इसके अलावा शिक्षको को भी ये शिक्षा प्रणाली प्रेम और स्नेह के साथ शिक्षा प्रदान करने के नियम को चरितार्थ कराती है।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय और अन्र्तराष्ट्रीय संस्थायं जैसे यूनेस्को एवं यूनीसेफ द्वारा इस बात पर विशेष बल दिया जा रहा है कि नन्है मुन्ने बालको के आज के समय के जरूरत के हिसाब से विशेष शिक्षा प्रणाली के स्कूल खोले जाए और हमे इस बात पर गर्व है कि हमारा किड्स गार्डन स्कूल इन सभी बातो पर खरा उतराता है हम हर बच्चे को उसकी जरूरत के हिसाब से शिक्षा प्रदान की जाती है और यही जादृ है यूरोड्सि शिक्षा प्रणाली में।
किड्स गार्डन स्कूल के संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए संपर्क
9893890883