शिवपुरी। कलेक्टर आरके जैन के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर मुकेश शर्मा द्वारा चार जिला कार्यालयों पर आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 31 अधिकारी एवं कर्मचारी अनुपस्थित पाये जाने पर उनके एक दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए गए है।
डिप्टी कलेक्टर श्री शर्मा द्वारा आज कलेक्ट्रेट परिसर तथा उसके बाहर स्थित चार कार्यालयों का निरीक्षण प्रात: 11 बजे किया गया। निरीक्षण के दौरान कलेक्ट्रेट की जिला खनिज शाखा में देवीलाल खनिज सर्वेयर अनुपस्थित पाये गये, जिला महिला एवं बाल विकास कार्यालय में सहायक ग्रेड-2 श्री दोहरे अनुपस्थित पाये गये तथा नगर पालिका शिवपुरी में निरीक्षण के दौरान 5 अधिकारी, 9 कर्मचारी और 15 भृत्य प्रात: 11.30 बजे तक कार्यालय में अनुपस्थित पाये गये। इसके अलावा उनके द्वारा नगर पालिका संचालित समग्र केन्द्र का भी आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमें विभिन्न योजनाओं के आवेदक कार्यालय में उपस्थित थे। इसके साथ ही उनके द्वारा जिला शिक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया गया, जहां पर सभी अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।