शिवपुरी। कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में संचालित लोक सेवा केन्द्र का एडीएम दिनेश जैन ने आकस्मिक निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के दौरान लोक सेवा केन्द्र में व्याप्त अव्यवस्थाओं पर संचालक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। एडीएम श्री जैन ने बताया कि लोक सेवा गारंटी केन्द्र के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान केन्द्र में बड़ी सं या में अधूरे भरे आवेदन पत्र रखे पाये गये। आवेदन पत्रों पर आवेदकों के मोबाइल नंबर, नाम व पता अंकित नहीं पाये जाने पर श्री जैन द्वारा नाराजगी व्यक्त की।
उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक आवेदन पत्र पर आवेदक से संबंधित जानकारी आवश्यक रूप से अंकित होना चाहिए। जिससे संपूर्ण आवेदन पत्रों को पूर्ण कराया जा सके तथा लोक सेवा केन्द्र के संबंध में प्रगति से उन्हें अवगत कराया जावें। इसके अलावा केन्द्र पर कर्मचारी निर्धारित यूनिफार्म में उपलब्ध नहीं पाये गये तथा न ही उनके द्वारा उनका परिचय पत्र प्रदर्शित किया गया था। लोक सेवा केन्द्र में पर्याप्त साफ-सफाई न होने पर भी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने केन्द्र के संचालक संजय श्रीवास्तव को केन्द्र की सभी कमियां दो दिवस में पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा व्याप्त अव्यवस्थाओं के संबंध में स्पष्टीकरण 10 जुलाई तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।