लव मैरिज करने गई थी विवाहिता: 10 दिन तक हुआ गैंगरेप

शिवपुरी। कोतवाली थानांतर्गत गर्ल्स कॉलेज से एक विवाहिता को शादी का झांसा देकर उसका अपहरण करने और उसका दस दिन तक सामूहिक बालात्कार करने वाले आरोपियो के खिलाफ पुलिस ने अपहरण और बालात्कार का मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार लक्ष्मी निवास के पास रहने वाली एक 27 वर्षीय दलित युवती का विवाह ग्वालियर में हुआ था, परन्तु वह किसी कारण के चलते अपने मायके रहकर गर्ल्स कॉलेज पढ रही थी। इसी क्रम में उसकी पहचान कुछ माह पूर्व अजय उर्फ छोटू मंड़ेलिया पूत्र सुंदरलाल मंड़ेलिया निवासी कमलागंज से हुई।

बतया जा रहा हे कि विवाहिता और छोटू के बीच प्रेम संबध स्थापित हो गये गत 19 अप्रैल 2014 को सुबह साढे सात बजे वह पढऩे के लिए गर्ल्स कॉलेज गई तो अजय ने उससे कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है ओर उसे शादी करने का झांसा देकर अपने साथी नीरज उर्फ हेमंत पुत्र सुगधं चंद्र मंडेलिया निवासी कमलागंज के साथ मिलकर अपहरण कर ले गया।

पीडि़ता के अनुसार अजय व नीरज उसे गुना ले गए जहां दोनो ने उसके साथ दस दिन तक बालात्कार किया और जब उन्हे यह पता चला कि शिवपुरी मेें उसकी गुमशुदगी दर्ज हो चुकी है तो आरोपी उसे वापस शिवपुरी छोड़ गए ओर शिवपुरी से भाग गए।

पीडि़ता ने मामले की लिखित शिकायत महिला प्रकोष्ठ में दर्ज कराई। एसआई अराधना डेविस ने मामले की जांच कर आरोपी अजय व नीरज के खिलाफ प्रकरण दर्ज विवेचना प्रांरभ कर दी है पुलिस ने आरोपी नीरज को गिर तार कर लिया है। जबकि अजय फरार बताया जा रहा है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!