खबर सुनाने की जरूरत ही नहीं है। गंभीरतम मामलों के लिए एक ही लाइन काफी है 7.50 रुपए बढ़ गए हैं पेट्रोल के दाम। दिल दहलादेने वाली खबर है, दैनिकभास्कर.कॉम ने सही लिखा है कार बेचूं या किडनी, घर चलाऊं या गाड़ी.? चुप मत बैठिए, अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज कराइए। आम आदमी की प्रतिक्रियाएं ही सरकार को बाध्य करेंगी जबावदेही के लिए। लिखिए जो भी लिखना चाहें कमेंट बॉक्स आपके लिए ही खुला है।
Social Plugin