शिवपुरी-स्थानीय माधव राव सिंधिया स्नाकोत्तर महाविद्यालय में अध्ययनरत कु. नेहा झा पुत्री महेश कुमार मोहिनी सागर कॉलोनी शिवपुरी ने एमए संस्कृत प्रथम सेमिस्टर में 73.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
नेहा के पिता महेश कुमार झा सिंचाई विभाग में बाबू के पद पर कार्यरत है। नेहा ने कक्षा में द्वितीय स्थान पाकर महाविद्यालय व माता पिता का नाम रोशन किया है। कु. नेहा की इस उपलब्धि पर उनके शुभ चिंतकों द्वारा बधाई दी है।
Social Plugin