कलेक्टर को निर्देश: अवैध उत्खनन स्थलों पर पुलिस बल के साथ कार्यवाही हो

राज्य शासन ने अवैध उत्खनन के प्रकरणों में उत्खनन स्थलों पर पुलिस बल के साथ योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही के निर्देश जिला कलेक्टरों को दिये हैं। शासन द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि भविष्य में अवैध उत्खनन के प्रकरणों में स्थल पर कार्यवाही के लिये पुलिस बल के साथ ही अधिकारियों को भेजा जाये।
सचिव, खनिज साधन श्री शैलेन्द्र सिंह द्वारा निर्देश में कहा गया है कि अवैध उत्खनन रोकने की कार्यवाही योजनाबद्ध तरीके से की जाये ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। अवैध उत्खननकर्त्ताओं के विरुद्ध ठोस कार्यवाही की जाये। यह भी निर्देश दिये गये हैं कि खनिज निरीक्षकों के लिये ड्यूटी पर रहते समय यूनिफार्म में रहने का सख्ती से पालन किया जाना सुनिश्चित किया जाये।

उल्लेखनीय है कि शासन ने यह निर्देश पिछले दिनों सामने आयी कुछ घटनाओं में अवैध उत्खननकर्त्ताओं द्वारा स्थल पर जाँच के लिये गये अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार तथा शारीरिक हमले जैसी घटनाओं के मद्देनजर जारी किये हैं।