शिवपुरी। जिले के ग्राम निवौदा में आज एच डी एफ सी बैंक अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को बैंक संबंधी सभी योजनाओ की जानकारी से अवगत कराया। जो कि शिबपुरी के ग्रामबासियों के लिए एचडीएफसी बैंक के अधिकारियों की यह एक अनोखी पहल हैं। एवं अधिकारियों का इससे यह उद्देश्य हैं। कि ग्रामीण बैंक को अपना दोस्त समझे। बैंक द्वारा हर गाँव हमारा के अंतर्गत ग्रामीणों को दी बैंक सेवाएं संबंधी जानकरी दी। इस दौरान आरएम रवि शर्मा,कुलदीप शर्मा एसओ,हेंमत कुमार शर्मा एचबीएल उपस्थिति रहे।
Social Plugin