पोहरी। जिले के पोहरी में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कैलाश वासी श्रीमंत माधवराव सिंधिया की 74 बी जयंती आदिवासी बस्ती में जा कर मनाई। कार्यकर्ताओ ने इस अबसर पर आदिवासी बस्ती मड़खेड़ा में फल वितरित किये। इस अबसर पर शानू काजी विधानसभा आई टी सेल प्रभारी, सोनू खान भटनावर ब्लॉक अध्यक्ष बैराड़ आई टी सेल, दीवान सिंह बघेल ब्लॉक अध्यक्ष आई टी सेल सुभाषपूरा, राहुल यादव ब्लॉक अध्यक्ष पोहरी आई टी सेल, अशोक सगर, मोहन सिंह बघेल, वीरेंद्र गोस्वामी, ओमप्रकाश बघेल, संजय पाल, आफाक अंसारी सहित समस्त कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे
Social Plugin