शिवपुरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 21 लाख की शराब और वाहन जप्त | Shivpuri News

0
शिवपुरी। लोकसभा चुनाव को लेकर आर्दश आचार संहिता लागू हो गई है। जिसके चलते बीते रोज जिला प्रशासन और पुलिस ने शहर में शक्ति प्रदर्शन कर अपराधियों के विरूद्ध अभियान प्रारंभ किया। पुलिस ने इस अभियान के दौरान शिवपुरी पुलिस द्वारा लगातार बेहतर कार्यवाही की जा रही है जिसके परिणामस्वरूप वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश हिंगणकर के निर्देशन में आज तक 205 प्रकरणों में 210 आरोपियों को गिरफ्तार कर 1636240 रू की अवैध शराब एवं 3 मोटरसायकल एवं एक चार पहिया वाहन कीमत 545000 रू कीमत 2181240 रू का जप्त किया चुका है। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश हिंगणकर द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला शिवपुरी में 23 प्रकरणों में 23 लोगों को गिरफ्तार कर 931 लीटर कीमत 107040 रू की अवैध शराब जप्त की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम सिलपुरा कंजर डेरा के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से कच्ची शराब बेच रहा है एवं वह शराब जहरीली हो सकती है सूचना पर से पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी गजेन्द्र सिंह कंवर को आदेशित किया कि तत्काल कार्यवाही कर सूचना से मुझे अवगत करवायें पर से अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं एस.डी.ओ.पी पिछोर श्री रत्नेश तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खनियाधाना निरी. दिलीप पाण्डे के नेत्रत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी।

दबिश के दौरान आरोपी पुलिस टीम को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर दबोचकर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राजू पुत्र वध्या कंजर उम्र 21 साल निवासी कंजरडेरा सिलपुरा का होना बताया जिसके कब्जे से हाथ भट्टी की बनी 800 लीटर कच्ची शराब व 4 ड्रम व 2 भट्टी कुल कीमती 125000 रू की जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है। 

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी खनियाधाना निरी. दिलीप पाण्डे,उनि आर. एस चैहान, सउनि रामवरन सिंह, प्रआर गोकरण शर्मा,प्रआर सरदार सिंह, आर. हरिओम,हरिकिशन और गजेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही। इसी क्रम में थाना देहात, बदरवास, अमोला, खनियाधाना, सिरसौद द्वारा 2-2 प्रकरण पंचीबद्ध किये गये वहीं थाना सतनवाड़ा,कोलारस, इंदार, रन्नौद, नरवर, सुरवाया, पिछोर, बामोरकला,भौंती, पोहरी, बैराड़, गोवर्धन एवं छर्च द्वारा 1-1 प्रकरण अवैध शराब के विरूद्ध पंजीबद्ध किया गया।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!