बिटिया उत्सव: शिवपुरी के जाहिद खान की किताब 'आधी आबादी अधूरा सफर' का विमोचन | Shivpuri News

शिवपुरी।  प्रदेश महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ग्वालियर में आयोजित चार दिवसीय 'बिटिया उत्सव' में लेखक, पत्रकार जाहिद खान की नई किताब 'आधी आबादी अधूरा सफर' का विमोचन संपन्न हुआ। किताब का विमोचन साहित्य अकादमी अवार्ड विजेता, वरिश्ठ कवि राजेशी जोशी, वरिश्ठ कथाकार, नाटककार असगर वजाहत, कवयित्रि, नारीवादी लेखिका सविता सिंह, अनीता भारती, चर्चित कवि पवन करण, अनुज लुगुन एवं लेखक की पत्नी वसीमा खान और बेटी अर्षिल ने किया। 
अंतरराश्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च से शुरू होकर 11 मार्च तक चले इस चार दिवसीय आयोजन में कविता, कहानी, कला शिविर, परिचर्चाएं, लोक गायन, फिल्म प्रदर्षन, नृत्य, नाटकों आदि कला एवं साहित्य के विविध रूपों के जरिए महिलाओं के विकास एवं सशक्तिकरण का संदेश दिया गया। जिसमें ना सिर्फ प्रदेश बल्कि प्रदेश से बाहर के रचनाकारों, कलाकारों और संस्कृतिकर्मियों ने अपनी हिस्सेदारी की। 'आधी आबादी अधूरा सफर' लेखक जाहिद खान की पांचवी किताब है। अनामिका पब्लिषर्स एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स (प्रा.) लिमिटेड, नई दिल्ली से प्रकाषित इस किताब में लेखक ने देष की आधी आबादी यानी महिलाओं की समस्याओं, उनके साथ होने वाले अन्याय, लिंग के आधार पर हर क्षेत्र में होने वाले भेदभाव और संघर्शों से हासिल उनकी छोटी-बड़ी जीत से संबंधित अपने लेखों को संकलित किया है।