लोकसभा चुनाव के चलते आवकारी विभाग की कार्यवाही,शराब बैचते महिला को दबौचा

शिवपुरी। लोकसभा चुनाव के चलते चुनाव की तारीकों के ऐलान के बाद आवकारी विभाग सक्रिय हो गया है। जिसके चलते आवकारी विभाग ने एक के बाद एक कई कार्यवाही को अंजाम दिया। उक्त कार्यवाही को अंजाम जिला आबकारी अधिकारी शिवपुरी वंदना पाण्डेय के आदेशानुसार दिया गया। 
वृत्त करैरा क्षेत्र अंतर्गत 09 सन्दिग्ध स्थलों पर संयुक्त दविश दी जाकर  कुल 28 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 18 पाव प्लेन, 20 पाव विदेशी मदिरा, 14 बोटल बियर जप्त होने से धारा 34(1) के 08 प्रकरण कायम किये गए। जिसमें शिलानगर कंजरपुरा से एक महिला को हिरासत में लिया। उक्त महिला जामवती पत्नि मनदेश कंजर के घर से आवकारी की टीम ने 15 लीटर कच्ची शराब जप्त की। 

उक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक अशोक कुमार शर्मा, अनिरुद्ध खानवलकर एवं आबकारी मुख्य आरक्षक रमेश दांगी, अखयराज सिंह यादव, राजेंद्र कौरव, मोहनलाल, यदुवीर सिंह तथा आरक्षक जगदीश, काशीराम, व नगर सैनिक विकास प्रजापति, अशोक शर्मा उपस्थिति रहे।