शिवपुरी। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान 13 मार्च को शिवपुरी जिले के बैराड़ आएंगे और यहां पर विजय संकल्प यात्रा के तहत एक आमसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह,सांसद एवं केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर भी मौजूद रहेंगे।
भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य और कलेस्टर कॉडिनेटर नरेंद्र बिरथरे ने बताया कि ग्वालियर संसदीय सीट के अंतर्गत आने वाले पोहरी विधानसभा के बैराड़ में 13 मार्च को सुबह 10 बजे भाजपा की विजय संकल्प यात्रा के तहत एक आमसभा का आयोजन किया गया है। इसमें पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ,सांसद एवं केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर भी मौजूद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि इस आमसभा को लेकर सभी तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं जिसको लेकर आज एक बैठक पोहरी विधानसभा के बैराड़ में आयोजित की गई थी जिसमे मुख्य रूप से श्री नरेंद्र विरथरे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं कलस्टर संयोजक, देवेन्द्र भार्गव लोकसभा विस्तारक ग्वालियर, रणबीर रावत जी प्रदेशाध्यक्ष किसान मोर्चा, शुशील रघुवंशी जिलाध्यक्ष, प्रहलाद भारती पूर्व विधायक ,जिला कोषाध्यक्ष दिलीप मुदगल,एवं पोहरी विधानसभा के जिलापदाधिकारी मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे इस बैठक में भाजपा के जिला मंडल मोर्चा प्रकोष्ठ नगर ग्राम केंद्र के कार्यकर्ता को जिम्मेदारियां प्रदान की गई है जो विजय संकल्प सभा में विधानसभा के सभी क्षेत्रों से सहभागिता करेंगे।
Social Plugin