खबर का असर: नींद से जागी RTO मधुसिंह, घरेलू गैस से चल रही स्कूल बैन जप्त | Shivpuri News

0
शिवपुरी। आज एक बार फिर शिवपुरी समाचार डॉट कॉम की खबर के बाद आरटीओ की नींद टूटी है। लगातार खबर प्रकाशन के बाद आज शिवपुरी आरटीओ मधु सिंह ने स्कूल बाहनों की चैंकिग करते हुए एक स्कूल बैन को कार्यवाही की जद में लिया है। उक्त स्कूल बैन मासूमों को भरकर ले जा रही थी। इस बैन को चलाने के लिए घरेलू गैस का उपयोग किया जा रहा था। 

बीते रोज मेडीकल कॉलेज के पास ईस्टर्न हाईट्स स्कूल की बस से दबकर 10 वर्षीय मासूम की मौत हो गई थी। जिसके बाद भी शिवपुरी आरटीओ आंखे मूंदकर किसी और हादसे के इंतजार में थे। जिसपर शिवपुरी समाचार डॉट कॉम ने लगातार एक के बाद एक कई खबरें प्रकाशित की। जिसपर आरटीओ मधुसिंह की कुंभकर्णी नींद टूटी और आज महज खाना पूर्ति के लिए आरटीओ सडक पर आई और एक स्कूल बैन को जप्त किया। यह बैन घरेलू गैस से चलती पाइ गई । जिसे जप्त कर कार्यवाही की जद में लिया।  पुरानी खबरें पढने के लिए लिंक क्लिक करें

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!