शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के कमलांगज में स्थिति बर्धमान शोरूम के आगे से आ रही है। जहां बीते रोज कोचिंग पडने गई एक छात्रा की एक्टिवा को चोरों ने पार कर दिया। इस मामले की सूचना पीडित छात्रा ने अपने परिजनों से की। जहां परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे और शोरूम मे लगे सीसीटीव्ही खंगाले।
जानकारी के अनुसार राजकुमार आरोरा निवासी पानीपत हैडलूम बिष्णु मंदिर के पास की बेटी अपनी एक्टिवा क्रमांक एमपी 33 एमजे 7210 से वर्धमान शोरूम में पढने गई हुई थी। जैसे ही बेटी कोंचिंग से पडकर निकली उसकी एक्टिवा गायव थी। इस मामले की सूचना बिटिया ने अपने परिजनों को दी। परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे वर्धमान शोरूम के सीसीटीव्ही खंगाले। जिसपर पता चला कि उक्त कैमरे इस स्थान को कबर नहीं कर पा रहे। तत्काल परिजनों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
Social Plugin