शिवपुरी। अभी-अभी खबर आ रही हैं कि जिले के बैराड थाना अंतर्गत आने ग्राम ऐनपुरा रोड पर आमने-सामने टकरा गई जिसमें 1 युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई,वही 2 युवको के गंभीर घायल होने की खबर आ रही हैं। घायलो को उपचार हैतु जिला चिकित्सालय शिवपुरी रैपफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार बैराड थाने अतंर्गत आने वाले ग्राम ऐनपुरा रोड पर आज दोपहर 3 बजे 2 बाईक आपस में टकरा गई,बताया जा रहा हैं कि इस दुर्घटना में ऊदल पुत्र बादामी प्रजापति निवासी ठगौसा की घटना स्थत पर मौत हो गई। वही 2 युवको के गंभीर घायल होने की खबर मिल रही है। मौंके पर पहुंची डायल 100 ने घायलो को उपचार हैतु जिला चिकित्यालय शिवपुरी रैफर कर दिया।
Social Plugin