शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्वालियर बायपास क्षेत्र से आ रही है। जहां एक आरोपी ने खेत में ले जाकर एक महिला के साथ रेप की बारदात को अंजाम दिया है। इस मामले की शिकायत पीडिता ने सिटी कोतवाली में की। जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार मुन्नी पत्नि राजू धाकड उम्र 40 साल निवासी कष्ण बिहार कॉलोनी शिवपुरी अपने घर से मुन्ना जाटव का खेत बेयर हाउस के पीछे बछौरा के हार में गई हुई थी। तभी ज्ञानी ओझा पुत्र मानाराम ओझा 58 साल निवासी एबी रोड गणेश आश्रम स्कूल के पास शिवपुरी ने महिला को पीछे से दबौच कर महिला के साथ रेप की बारदात को अंजाम दे डाला। इस बात की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
Social Plugin