शिवपुरी। भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा आम निर्वाचन 2018 हेतु शिवपुरी जिले की सभी पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए प्रेक्षकगण नियुक्त किए गए है। जिसमें विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-23 करैरा(अजा) के लिए सामान्य प्रेक्षक के रूप में अमित वर्मन राय नियुक्त किए गए है। जिनका मोबाइल नम्बर 9691297636 है। जो सैलिंग क्लब शिवपुरी में ठहरे हुए है। इनके लायजनिंग अधिकारी के रूप में डाॅ.एम.एम.गौतम बनाए गए है।
जिनका मोबाइल क्रमांक 9425769384 है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-24 पोहरी के लिए सामान्य प्रेक्षक के रूप में बिडोल तयांग नियुक्त किए गए है। जिनका दूरभाष क्रमांक 7974493111 है। यह सर्किट हाउस शिवपुरी के कक्ष क्रमांक-1 में ठहरे है। इनके लायजनिंग अधिकारी के रूप में एम.पी.एग्रो के जिला प्रबंधक रविन्द्र झारिया है। जिनका दूरभाष क्रमांक 9425166866 है।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-25 शिवपुरी के सामान्य प्रेक्षक श्री उमाशंकर एस.आर. नियुक्त किए गए है। इनका दूरभाष क्रमांक 9691292730 है। जो सर्किट हाउस शिवपुरी के कक्ष क्रमांक-2 में ठहरे है। इनके लायजनिंग अधिकारी के रूप में जिला पंजीयक ओ.पी.अम्ब है। इनका दूरभाष क्रमांक 9425339725 है।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-26 पिछोर के सामान्य प्रेक्षक ललित गोगोई को नियुक्त किया गया है। इनका मोबाइल क्रमांक 9691295342 है। जो सैलिंग क्लब शिवपुरी के पश्चिमी कक्ष में ठहरे हुए है। इनके लायजनिंग अधिकारी के रूप में खनिज निरीक्षक सुजान सिंह लोधी को नियुक्त किया गया है। इनका दूरभाष क्रमांक 9754390662 है।
विधानसभा क्षेत्र-27 कोलारस के लिए सामान्य प्रेक्षक ए.एल.जराहाट नियुक्त किए गए है। इनका मोबाइल क्रमांक 9691297813 है। जो सर्किट हाउस शिवपुरी के कक्ष क्रमांक-3 में ठहरे है। इनके लायजनिंग अधिकारी के रूप में रेंज आॅफिसर कोलारस शैलेन्द्र सिंह तोमर बनाए गए है। इनका दूरभाष क्रमांक 9424794784 है। नियुक्त किए गए पुलिस प्रेक्षक वेंकटेश्वर राव का मोबाइल नम्बर 9691398893 है। इनके लायजनिंग आॅफिसर राजेश शर्मा, जिनका दूरभाष क्रमांक 9752091560 है। प्रेक्षकगणों से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार एवं जनसामान्य द्वारा संपर्क किया जा सकता है।
Social Plugin