5 प्रत्याशियो में से 5 विधायक चुने जाऐगें, 8 लाख 60 हजार 905 मतधिकार का हुआ प्रयोग | SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। विधानसभा 2018 में जिले में 11 लाख 35 हजार 343 मतदाताओ को अपने मतअधिकार का उपयोग करना था,जिसमें 8 लाख 60 हजार 905 मत अधिकार का उपयोग किया गया। सन 2013 के विधानसभा चुनाव में 11 लाख 02 हजार 70 मत का उपयोग करना था जिस पर सन 13 में 7 लाख 94 हजार 957 मतो का दान हुआ था। कुल मिलाकर इस बार मतअधिकार का प्रतिशत आंकडा बडा है।

33 हजार मतदाता का ईजाफा पिछले विधानसभा चुनाव से

सन 2013 की तुलना में सन 2018 के विधानसभा में लगभग 33 हजार मतदाता बडे है जो कि कम लग रहे है लेकिन इस बार चुनाव आयोग ने घर-घर जाकर वोटिंग लिस्टो को बैरिफाई किया है इस कारण जिले से हजारो की संख्या में नाम कट चुके है इस कारण सन 2013 की तुलना में सन 2018 में जिले के मतदाताओ की संख्या में मामूली सा ईजाफा हुआ है।