
इसके विपरित सपाक्स और करणी सेना के कार्यकर्ताओ को जैसे ही पुलिस अभिरक्षा से मुक्त किया गया वैसे ही वह राजेश्वरी रोड पर स्थित अमर शहीद तात्या टोपे की प्रतिमा स्थल पर पहुंचे गए और तात्या टोपे की प्रतिमा को गंगाजल से शुद्ध् करने लगे।
सपाक्स और करणी सैना ने कहा कि तात्या देश के लिए शहीद हुए हैं उन्होने इस कारण देश के लिए प्राण न्यौछावर नही किए कि अमित शाह जैसे नेता देश को जातियो में विभाजित कर वोट की राजनीति करे,अमित शाह विकृत मानसिकता के नेता है, इस कारण तात्या की प्रतिमा अशुद्ध् हो गई इस कारण हमने गंगाजल से धोकर इस प्रतिमा को शुद्ध् किया हैं।
एस सी एस टी एक्ट का विरोध,अमित शाह के पूजन के बाद गंगाजल से धोई तात्याटोपे की मूर्ति pic.twitter.com/Ss9UE9Oq8e— Shivpuri Samachar (@ShivpuriS) October 9, 2018
Social Plugin