शिवपुरी। अभी-अभी खबर आ रही है कि देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत करबला के पुल के पास झांसी रोड पर एक बाईक होण्डा की पेशन में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी हैं। टक्कर इतनी जोर दार थी कि बाईक पर बैठै दोनो व्यक्तियो की घटना स्थल पर ही मौत होने की खबर आ रही हैं।
बताया जा रहा है कि दोनो व्यक्ति पुरानी शिवपुरी निवासी हैं। एक भार्गव साहब है जो रिटायर्ड एमपीईबी के कर्मचारी हैं। और एक गुप्ता जी बताए जा रहे है, खबर लिखे जाने तक घटना स्थल पर पुलिस नही पहुंची हैं।
Social Plugin